Corona Vaccine Update : DR. Harsh Vardhan का दावा,कुछ ही दिनों में मिलेगी वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी

2021-01-08 612


A major vaccination campaign against the corona virus is about to begin soon in the country. For which preparations are being made on a large scale. Dry runs are being organized in 33 states and union territories of the country from Friday. To take stock of this, the Union Health Minister, Dr. Harsh Vardhan reached a hospital in Chennai. Meanwhile, he said, "India has done a good job by developing the vaccine in a short time, in the next few days, in the near future, we will be able to give these vaccines to our countrymen."


देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार से देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन चेन्नई के एक अस्पताल में पहुंचे। इस बीच उन्होंने कहा, "भारत ने थोड़े समय में टीका विकसित कर अच्छा काम किया है... अगले कुछ दिनों में, निकट भविष्य में, हम अपने देशवासियों को ये टीके देने में सक्षम होंगे.

#CoronaVaccine #DRHarshVardhan

Videos similaires